संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा
, प्रिय मित्रों आशा करता हूं कि आप सभी सकुशल होंगे आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है ,की हंसपूरा - तहसील सुवासरा, जिला - मंदसौर, में श्री कृष्ण सुदामा भागवत धर्म प्रचार मंडल शामगढ़ के - पंडित श्री विक्रम जी पुरोहित ,श्री सुदामा जी , के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं, अतः आपसे निवेदन है संगीतमय हरि चर्चा में पधार कर जीवन को सफल बनाएं ।
--------------------------------------------------
कथा दिनांक - 30 नवंबर 2019 दिनांक 6 दिसंबर 2019 पूर्ण होती होकर कथा का विश्राम होगा कथा का समय दोपहर 11:45 से हरि इच्छा तक स्थान ग्राम हंस पूरा तहसील सुवासरा जिला मंदसौर।