- 10 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया
मिर्जापुर। परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में 24 नवम्बर को जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 10 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार नसीमा बेगम पुत्री सुलेमान निवासिनी जसोवर थाना कोतवाली देहात की शादी हैदर अली पुत्र शहाबुद्दीन निवासी घुरहूपट्टी कैलाशपुरी कॉलोनी थाना कोतवाली शहर से, ओमप्रकाश पुत्र बिरजू पाल निवासी बनवारी थाना लालगंज की शादी कुसुम देवी पुत्री होरी लाल पाल निवासिनी हरेथी थाना विंध्याचल से, कुसुम देवी पुत्री हरिश्चंद्र निवासी बौता उमा प्रसाद थाना जिगना की शादी रोहित बिंद पुत्र दयाराम निवासी महुआड़ाड विजयपुर थाना विंध्याचल से, धर्मेंद्र कुमार पुत्र सरजू प्रसाद निवासी तहसील रोड थाना कोतवाली शहर की शादी नंदनी चौधरी पुत्री बुद्धू लाल चौधरी निवासिनी सबरी चौराहा के पास थाना कोतवाली कटरा से, संगीता कुमारी बिन पुत्री भगवती प्रसाद निवासिनी राजापुर थाना लालगंज की शादी दिनेश कुमार बिंद पुत्र रामसूरत निवासी मनोहरपुर गोदना थाना अलीनगर जनपद चंदौली से, उषा देवी पुत्री ननकू सोनकर निवासिनी टेढवा थाना कोतवाली देहात की शादी मनोज सोनकर पुत्र स्व0 राजू सोनकर निवासी उदल थाना मांडा जनपद प्रयागराज से, अनुपा गुप्ता पत्नी विकास गुप्ता निवासिनी शिवपुरा थाना मेजा प्रयागराज की शादी विकास गुप्ता पुत्र सूर्यमुखी गुप्ता निवासी राजमणि बरौधा थाना जिगना से, उर्मिला पुत्री स्व0 बेचू राम निवास निरौया कमरधना थाना पडरी की शादी माता प्रसाद पुत्र लालजी निवासी मलहनिया रमना थाना लंका वाराणसी से, अफसाना पुत्री शब्बीर अहमद निवासी हयातनगर थाना कोतवाली कटरा की शादी आशिक अली पुत्र जमील अली निवासी कोएम थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ से तथा सावित्री देवी पत्नी बब्बू निवासी तिसही थाना मड़िहान की शादी बब्बू पुत्र निवासी तिसही थाना मड़िहान से हुई थी। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। पुलिस लाइन में बने परिवार परामर्श केन्द्र में की गयी उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी उ0नि0 जयनारायण उपाध्याय, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, महिला आरक्षी सीता देवी, महिला आरक्षी प्रिती चौबे, महिला आरक्षी नम्रता यादव व सदस्यगण में कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सलील पाण्डेय, डॉ. कृष्णा सिंह, आबिद अली व पार्वती पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।