भोपाल : गुरूवार, अगस्त 15, 2019, 15:45 IST
प्रदेश में 73वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने जिलों में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने स्कूल में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया।
प्रदेश के 21 जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।